उद्देश्य: सभी हितधारकों की सक्रिय प्रतिभागिता के साथ क्लस्टर (सामूहिक दृष्टिकोण) के माध्यम से समग्र संबंध (लिंकेज) सुनिश्चित करके बागवानी क्षेत्र के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करना है।
इसके तहत 18 राज्यों और 06 संघ राज्य क्षेत्रें के कुल 384 जिलों को शामिल किया गया।