​राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एनएचएम)

शुरूआत: वर्ष 2005-06 में

उद्देश्य: सभी हितधारकों की सक्रिय प्रतिभागिता के साथ क्लस्टर (सामूहिक दृष्टिकोण) के माध्यम से समग्र संबंध (लिंकेज) सुनिश्चित करके बागवानी क्षेत्र के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करना है।

  • इसके तहत 18 राज्यों और 06 संघ राज्य क्षेत्रें के कुल 384 जिलों को शामिल किया गया।