भारत की गुटनिरपेक्षता से अर्थ है कि हर विषय को उस समय की परिस्थितियों के संदर्भ में योग्यता के अनुसार आंकना तथा विश्व शांति और अन्य उद्देश्यों के संदर्भ में उचित निर्णय लेना। गुटनिरपेक्षता का अर्थ है अपने आपको सैनिक गुटों से दूर रखना तथा जहां तक सम्भव हो तथ्यों को सैनिक दृष्टि से न देखना।