कोरिया संकट का समाधान, 1951 में जापान-अमेरिका शांति संधि का क्रियान्वयन, 1954 में-हिन्द चीन क्षेत्र में अमेरिकी हस्तक्षेप की निंदा, पंचशील का प्रतिपादन, 1955 के बांडुंग सम्मेलन में भारत ने एशियाई अफ्रीकी एकता पर बल प्रदान किया। 1956 में स्वेज नहर संकट के समय पश्चमी राष्ट्रों की निंदा की। वर्तमान में रूस-यूक्रेन संकट आया, भारत यूएनओ मतदान से बाहर रहा। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अपनी स्वतंत्र नीति का परिचय दिया। इजरायल फिलीस्तीन मुद्दे पर अपने डी हाइफिनेशन की नीति का पालन कर रहा है।