स्थापना : इसकी स्थापना सितम्बर 2006 में की गई थी।
मुख्यालय : हैदराबाद
उद्देश्य : आधुनिक अनुसंधान तथा विकास के उपकरणों का प्रयोग करके मात्स्यिकी क्षेत्र की समग्र वृद्धि करना और मत्स्य विपणन, अंतर्देशीय तथा समुद्री मत्स्य कैप्चर, मत्स्य कृषि, प्रोसेसिंग में मात्स्यिकी की अदोहित क्षमता की तलाश करना है।