राष्ट्रीय आपदा प्रबंधान योजना, 2016

जून, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना-2016’ (National Disaster Management Plan-NDMP) जारी की। देश में पहली बार इस तरह की राष्ट्रीय योजना तैयार की गई है। एन.डी.एम.ए. आपदा जोखिम घटाने के लिये प्रमुखतः सेंडाई फ्रेमवर्क में तय किये गए लक्ष्यों और प्राथमिकताओं के साथ तालमेल करता है। योजना का विजन भारत को आपदा मुक्त बनाना, आपदा जोखिमों में पर्याप्त रूप से कमी लाना, जन-धन, आजीविका और संपदाओं (आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय) के नुकसान को कम करना है। इसके लिये प्रशासन के सभी स्तरों और साथ ही समुदायों की आपदाओं से निपटने की क्षमता को बढ़ाया गया है।

सेंडाई फ्रेमवर्क

  • वर्ष 2015 में जापान के सेंडाई में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व सम्मेलन (United Nations World Conference on Disaster Risk Reduction) आयोजित किया गया था।
  • इसमें आपदा न्यूनीकरण के लिये सेंडाई फ्रेमवर्क (Sendai Framework for Disaster Risk Reduction) 2015-30 को अपनाया गया था। सेंडाई फ्रेमवर्क 15 वर्षों के लिये स्वैच्छिक और गैर-बाध्यकारी समझौता है, जिसे ह्यूगो फ्रेमवर्क फॉर एक्शन (HFA) 2005-2015 के बाद लागू किया गया है।
  • ह्यूगो फ्रेमवर्क फॉर एक्शन आपदाओं में कमी लाने के लिये राष्ट्रों और समुदायों स्तर पर समन्वय बढ़ाने, आवश्यक कार्यों को समझाने आदि से संबंधित पहल है।