पर्यटन मंत्रालय ने मार्च 2022 में 'राष्ट्रीय डिजिटल पर्यटन मिशन' (National Digital Tourism Mission) की स्थापना के लिए मसौदा रिपोर्ट पर अंतिम टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।
विजन: एक डिजिटल राजमार्ग के माध्यम से पर्यटन इकोसिस्टम के विभिन्न हितधारकों के बीच मौजूदा सूचना अंतर को दूर करना।
महत्वपूर्ण तथ्य: पर्यटन मंत्रालय ने राष्ट्रीय डिजिटल पर्यटन मिशन के लिए 23 जुलाई, 2021 को पर्यटन उद्योग और डोमेन विशेषज्ञों के साथ परामर्श करने, इसके संदर्भ, मिशन, दृष्टि, उद्देश्य और राष्ट्रीय डिजिटल पर्यटन मिशन के समग्र दायरे को परिभाषित करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी कार्य बल का गठन किया था।