राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP)

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme-NCAP) समयबद्ध तरीके से लागू किया जाने वाला एक पांच वर्षीय कार्यक्रम है, जिसका मुख्य उद्देश्य वायु प्रदूषण को रोकना है। इस कार्यक्रम में प्रदूषण रोक-थाम से जुड़े केंद्रीय मंत्रलयों, राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों और दूसरे अन्य हितधारकों को शामिल किया जायेगा। इसके जरिए प्रदूषण और संस्थानों के बीच आपसी समन्वय के सभी स्रोतों पर ध्यान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में 102 प्रदूषित शहरों में वायु प्रदूषण कम करने का लक्ष्य रखा गया है।

  • इसके तहत 2017 को आधार वर्ष मानते हुए वायु में मौजूद PM 2.5 और PM10 पार्टिकल्स को 20 से 30 फीसदी तक कम करने का ‘अनुमानित राष्ट्रीय लक्ष्य’ रखा गया है।