​मौद्रिक नीति समिति

संशोधित (2016 में) आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 45ZB के तहत केंद्र सरकार को छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) का गठन करने का अधिकार है।

उद्देश्यः धारा 45ZB के अनुसार मुद्रास्फीति लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये आवश्यक नीति दर निर्धारित करेगी।

गठन की सिफारिश: उर्जित पटेल समिति द्वारा की गई।

  • मौद्रिक नीति समिति का निर्णय बैंको के लिये बाध्यकारी होगा।