​मैपिंग एंड एक्सचेंज ऑफ गुड प्रैक्टिसेज पहल

नीति आयोग और विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने ‘मैपिंग एंड एक्सचेंज ऑफ गुड प्रैक्टिसेज’ नामक पहल आरंभ की है।

उद्देश्य: एशिया और अफ्रीका में मोटे अनाजों को मुख्यधारा में लाना है।

  • मोटे अनाज में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और ऽनिजों की भरपूर मात्र होती है। वर्तमान में, भारत में उगाए जाने वाले तीन प्रमुख मोटे अनाज की फसलें हैं- ज्वार (Sorghum), बाजरा (Pearl Millet) और रागी (Finger Millet)।
  • इसके प्रमुख उत्पादक राज्यों में राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा शामिल हैं।