अक्टूबर 2022 में, प्रधानमंत्री ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन किया है।
प्रमुख बिंदु: महाकाल लोक एक मेगा कॉरिडोर परियोजना है। इस परियोजना के तहत महाकालेश्वर मंदिर परिसर के क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। इससे अधिक संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में आ सकेंगे।
प्रमुख तथ्य: यह मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शिप्रा नदी के तट पर स्थित है।