एम. सी. मेहता बनाम भारत संघ

एम. सी. मेहता बनाम भारत संघ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और उसके आसपास मैकेनिकल स्टोन क्रेशिंग गतिविधियों को बंद करने के दिशा-निर्देश जारी किए, क्योंकि इससे शहर प्रदूषित हो रहा था। इसने पत्थर की कटाई के महत्व को महसूस किया और हरियाणा राज्य के ग्राम पाली में स्थापित नए ‘क्रेशिंग जोन’ में साइटों के आवंटन के लिए निर्देश जारी किए।