दिसम्बर, 2022में फ्राँसीसी सरकार की कांस्य नटराज की मूर्ति की नीलामी की योजना को तमिलनाडु पुलिस ने सफलतापूर्वक रोक दिया है।
दुर्लभ किस्म की यह कांस्य मूर्ति आधी सदी पहले तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के कायथर से चोरी हुई थी।
भगवान नटराज: नटराज (नृत्य के देवता), हिंदू देवता शिव ब्रह्मांडीय नर्तक के रूप में, विशेष तौर पर दक्षिण भारत में कई शैव मंदिरों में धातु या पत्थर की मूर्तियों के रूप में पाए जाते हैं। यह चोल मूर्तिकला की एक महत्त्वपूर्ण रचना है।