बीमा संशोधन विधेयक, 2021

मार्च 2021 में बीमा संशोधन विधेयक, 2021 संसद द्वारा पारित किया गया, जिसके तहत बीमा एक्ट, 1938 में संशोधन किया गया था।

  • प्रमुख संशोधनः
    • डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने इस संशोधन के तहत बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को 49 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया।
    • इस संशोधन के अनुसार विदेशी निवेश प्राप्त करने वाली भारतीय बीमा कंपनी के लिये यह अनिवार्य है कि उसके अधिकांश निदेशक, प्रमुख प्रबंधन, बोर्ड के अध्यक्ष में से कम-से-कम एक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी- निवासी भारतीय नागरिक हों।