श्रीलंका, आर्थिक और तकनीकी सहयोग समझौते (ETCA) पर भारत के साथ बातचीत फिर से शुरू करने जा रहा है, क्योंकि यह अपनी संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिए व्यापार समझौतों और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्रवाह की ओर देखा रहा है।2016 और 2019 के बीच लगभग 11 दौर की द्विपक्षीय चर्चाओं के वावजूद श्रीलंका में सरकारें ETCA वार्ताओं को पूरा करने में विफल रहीं। ETCA समझौता भारत और श्रीलंका के संस्थानों के बीच वैज्ञानिक विशेषज्ञता, तकनीकी क्षेत्रें और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देगा।