भारत द्वारा श्रीलंका हेतु पर्याप्त वित्तपोषण आश्वासन

श्रीलंका के अधिकारिक लेनदार भारत द्वारा श्रीलंका को पर्याप्त वित्तपोषण आश्वासन प्रदान किया गया। इसके साथ ही चीन, जापान ने भी यह आश्वाशन प्रदान किया है, इसके पश्चात अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा श्रीलंका को 2.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर का अनंतिम पैकेज जारी किया जाएगा। वित्तपोषण संबंधी आश्वासन के निर्णय का आधार भारत के ‘पड़ोसी पहले (Neighborhood First)’ के सिद्धांत पर आधारित है।