विदेश व्यापार नीति

भारत की विदेश व्यापार नीति (एपफ़टीपी) परंपरागत रूप से एक बार में पांच साल के लिए तैयार की जाती है।

उद्देश्य: निर्यात और आयात के लिए नियमों और प्रक्रियाओं का ढांचा प्रदान करना और निर्यात को बढावा देने के लिए प्रोत्साहन योजनाओं का समुच्चय प्रदान करना है।

  • वर्ष 2015-2020 के लिए भारत की नवीनतम विदेश व्यापार नीति (FTP) वर्तमान में प्रचलन में है। महामारी की अवधि के दौरान नीतिगत स्थिरता प्रदान करने के लिए, पांच वर्षीय एपफ़टीपी 2015-20 को 2020 से 2022 तक बढा दिया गया था।
  • अस्थिर वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक स्थितियों और मुद्रा में अस्थिरता के कारण नीति को मार्च 2023 तक आगे बढा दिया गया है।