तारापोर की अध्यक्षता में गठित समिति

भारतीत रिजर्व बैंक द्वारा 1997 में पूंजी खाता पर परिवर्तनीयता के सम्बन्ध में एस एस तारापोर कि अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया।

प्रमुख सिफारिशें:

  • सार्वजानिक ऋण प्रबंध का कार्य रिजर्व बैंक से अलग कर देना चाहिए।
  • मुद्रा स्फीति के नियंत्रण में आरबीआई को स्वतंत्र होना चाहिए।
  • एक सीकिंग फण्ड की स्थापना की जानी चाहिए जो सार्वजानिक ऋण को चुकाने में उपयोग किया जा सके। विदेशी मुद्रा परिसम्पतियों के उच्च स्तर की सिफारिश की गई थी।