इस निदेशालय की उत्पत्ति 1 मई, 1956 को हुई, जब विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1947 के तहत विनिमय नियंत्रण कानून के उल्लंघन से निपटने के लिये आर्थिक मामलों के विभाग में एक ‘प्रवर्तन इकाई’ का गठन किया गया। वर्ष 1957 में इस इकाई का नाम बदलकर ‘प्रवर्तन निदेशालय’ कर दिया गया।
अंतरण भुगतान (Transfer payments): यह ऐसी प्रातियां हैं, जो निवासियों द्वारा किसी वर्तमान या भावी भुगतान के बिना, निःशुल्क प्राप्त की जाती हैं। इसमें प्रेषण, उपहार और अनुदान शामिल हैं। |