खाद्य मूल्य सूचकांक

खाद्य और कृषि संगठन का खाद्य मूल्य सूचकांक खाद्य वस्तुओं की एक बास्केट की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में मासिक परिवर्तन की माप को प्रदर्शित करता है।

आधार वर्ष : 2014-16

जारीकर्ता : खाद्य और कृषि संगठन द्वारा इसमें पांच कमोडिटी समूह (अनाज, चीनी, मांस, वनस्पति तेल और डेयरी) के मूल्य सूचकांकों को शामिल किया गया है।