जी-20 के कृषि मंत्रियों के सम्मेलन में फ्रलोरेंस सस्टेनेबिलिटी चार्टर’ (Florence Sustainability Charter) नामक एक अंतिम वक्तव्य पर हस्ताक्षर किये गए। यह जानकारी साझा करने और स्थानीय जरूरतों के अनुकूल आंतरिक उत्पादन क्षमता विकसित करने में मदद हेतु खाद्य एवं कृषि पर जी-20 सदस्यों तथा विकासशील देशों के बीच सहयोग को मजबूत करेगा। इस प्रकार यह कृषि व ग्रामीण समुदायों के बीच लचीलेपन एवं रिकवरी में योगदान देगा।