G20 के 18वें शिखर सम्मेलन

इसका आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा। भारत की जी20 अध्यक्षता में होने वाली 200 से अधिक बैठकों की समाप्ति के बाद जी20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर, 2023 को होगा। भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान नई दिल्ली शिखर सम्मेलन में जी20 ट्रोइका का आयोजन होगा। ट्रोइका में इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील देश शामिल होंगे; क्योंकि इस समूह के पास कोई स्थायी सचिवालय नहीं है।

इस शिखर सम्मलेन की प्राथमिकताएं निम्नलिखित है-

  • समावेशी, न्यायसंगत और सतत् विकास,
  • जीवन (पर्यावरण के लिये जीवन शैली),
  • महिला सशक्तिकरण;
  • स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा से लेकर वाणिज्य तक के क्षेत्रें में डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एवं तकनीक-सक्षम विकास,
  • कौशल-मानचित्र संस्कृति और पर्यटन; जलवायु वित्तपोषण; चक्रीय अर्थव्यवस्था; वैश्विक खाद्य सुरक्षा; ऊर्जा सुरक्षा; ग्रीन हाइड्रोजन; आपदा जोखिम में कमी तथा अनुकूलन;
  • विकासात्मक सहयोग; आर्थिक अपराध के विरुद्ध लड़ाई; बहुपक्षीय सुधार।