जुलाई, 2022 में ‘भारतीय प्राणी सर्वेक्षण’ द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार, हिम तेंदुआ (Snow leopard) साइबेरियाई आइबेक्स और नीली भेड़ का शिकार कर पारिस्थितिक तंत्र में संतुलन स्थापित करता है।
हिम तेंदुआ, खाद्य श्रृंखला में ‘शीर्ष शिकारी’ होता है। यह पर्वतीय पारिस्थितिक तंत्र के ‘स्वास्थ्य के संकेतक’ के रूप में कार्य करता है।
इसका वैज्ञानिक नाम पैंथेरा अनसिया (Panthera uncia) है, इसे ‘स्नो लेपर्ड’ के साथ-साथ ‘पहाड़ों का भूत’ (Ghost of the Mountains) भी कहा जाता है।
यह हिमालय क्षेत्र सहित उत्तरी और मध्य एशिया के ऊंचे पहाड़ों पर पाए जाते हैं। यह भारत सहित विश्व के कुल 12 देशों (चीन, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान, रूस और मंगोलिया आदि) में पाए जाते हैं।