मार्च, 2022 में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में चित्तीदार हिरण (spotted deer) या चीतल को पकड़ने और स्थानांतरित करने के लिए बोमा तकनीक (Boma technique) को अपनाया गया था। इन चित्तीदार हिरणों को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित करने की योजना है।