बोमा तकनीक

मार्च, 2022 में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में चित्तीदार हिरण (spotted deer) या चीतल को पकड़ने और स्थानांतरित करने के लिए बोमा तकनीक (Boma technique) को अपनाया गया था। इन चित्तीदार हिरणों को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित करने की योजना है।

  • यह जानवरों को पकड़ने की तकनीक है, जिसमें जानवरों का पीछा करके तथा प्रलोभित कर (lure) के उन्हें एक फनल जैसी बाड़ में एकत्रित किया जाता है।
  • बोमा तकनीक के माध्यम से जानवरों को पकड़कर एक से दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए रासायनिक स्थिरीकरण (chemical immobilisation) की आवश्यकता नहीं होती है।
  • बोमा तकनीक के माध्यम से सीमित समय-सीमा के भीतर एक साथ कई जानवरों को पकड़ा जा सकता है।
  • यह तकनीक अफ्रीका में काफी लोकप्रिय है तथा किसी रसायन के प्रयोग न होने के कारण इस तकनीक को प्राथमिकता दी जाती है।
  • पहले भारत में इस पुरानी तकनीक का उपयोग जंगली हाथियों को पकड़ने के लिए किया जाता रहा है।