​एकीकृत पादप पोषण प्रबंधन विधेयक, 2022 का मसौदा

उर्वरक विभाग ने एकीकृत पादप पोषण प्रबंधन विधेयक, 2022 के मसौदे (DRAFT INTEGRATED PLANT NUTRITION MANAGEMENT BILL, 2022) पर सभी हितधारकों से टिप्पणियों मांगी है।

  • इस मसौदे या प्रारूप को सार्वजनिक परामर्श के लिए रखा गया है। यह देश में उर्वरकों के संतुलित उपयोग मूल्य निर्धारण, बुवाई, वितरण, आयात और भंडारण को विनियमित करेगा।

उद्देश्य: उर्वरक नियंत्रण आदेश (FCO) (कृषि विभाग द्वारा प्रशासित) और उर्वरक आवाजाही आदेश (FMO) (उर्वरक विभाग) के कई मौजूदा प्रावधानों को एक कानून में शामिल करना है। यह प्रत्येक उर्वरक का नमूना लेने और विश्लेषण करने के लिए विस्तृत प्रक्रिया भी निर्धारित करता है।

  • केंद्रीय उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण और प्रशिक्षण संस्थान (CFQC&TI), फरीदाबाद तथा कृषि और सहकारिता विभाग (DAC) के अधीन इसकी चार क्षेत्रीय उर्वरक नियंत्रण प्रयोगशालाएं (RFCL) डिस्चार्ज पोर्ट पर आयातित उर्वरकों का नमूना लेती हैं ताकि उनका विश्लेषण किया जा सके।