उर्वरक विभाग ने एकीकृत पादप पोषण प्रबंधन विधेयक, 2022 के मसौदे (DRAFT INTEGRATED PLANT NUTRITION MANAGEMENT BILL, 2022) पर सभी हितधारकों से टिप्पणियों मांगी है।
उद्देश्य: उर्वरक नियंत्रण आदेश (FCO) (कृषि विभाग द्वारा प्रशासित) और उर्वरक आवाजाही आदेश (FMO) (उर्वरक विभाग) के कई मौजूदा प्रावधानों को एक कानून में शामिल करना है। यह प्रत्येक उर्वरक का नमूना लेने और विश्लेषण करने के लिए विस्तृत प्रक्रिया भी निर्धारित करता है।