स्वीडन के गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय में वी-डेम संस्थान द्वारा जारी इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘लोकतंत्र रिपोर्ट 2022: निरंकुशता की बदलती प्रकृति’ है। यह रिपोर्ट ‘लिबरल डेमोक्रेटिक इंडेक्स’ (स्क्प्) में विभिन्न देशों के स्कोर के आधार पर उन्हें चार प्रकारों में वर्गीकृत करती हैः उदार लोकतंत्र, चुनावी लोकतंत्र, चुनावी निरंकुशता और बंद निरंकुशता के आधार पर जारी किया जाता है।