प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG) तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय (MeitY) ने 7 से 8 फरवरी, 2022 के मध्य हैदराबाद में ई-गवर्नेंस पर 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन [24th Conference on e-Governance (NCeG) 2021] का आयोजन किया गया।
इसमें ई-गवर्नेंस पर ‘हैदराबाद घोषणा’ (Hyderabad Declaration’on e-Governance) को अपनाया गया।
हैदराबाद घोषणा के तहत यह संकल्प लिया गया कि भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा देश में ई-शासन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जाएंगे।