जनवरी 2022 में, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा 5,270 मीटर की गहराई पर डीप-सी माइनिंग सिस्टम का परीक्षण किया गया। यह सीबेड क्रॉलर (seabed crawler) आधारित खनन मशीन का सबसे गहरे पानी में परीक्षण है।
मुख्य बिंदुः अनुसंधान पोत ओआरवी सागर निधि (ORV Sagar Nidhi) पर इस डीप-सी माइनिंग सिस्टम को स्थापित किया गया है।
महत्वः यह भारत को मध्य हिंद महासागर बेसिन (Central Indian Ocean Basin - CIOB) में संसाधनों का दोहन करने की क्षमता विकसित करने में सक्षम बनाएगी।