अक्टूबर, 2022 में क्लाइमेट ट्रांसपरेंसी (Climate Transparency) नामक संगठन द्वारा जलवायु पारदर्शिता रिपोर्ट 2022 (Climate Transparency 2022) जारी की गई। इस रिपोर्ट को G20 देशों के 16 भागीदार संगठनों के विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किया गया है।
थीमः ऊर्जा संकट के लिए जी20 प्रतिक्रियाः 1.5 डिग्री सेल्सियस के लिए महत्वपूर्ण (G20 response to the energy crisis: Critical 1.5°C)।
भारत सरकार के अन्य प्रमुख पहल