जलवायु परिवर्तन के प्रदर्शन के आधार पर भारत को विश्व के शीर्ष 5 देशों में एवं जी-20 देशों में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। जर्मनी में स्थित ‘जर्मन वॉच, न्यू क्लाइमेट इंस्टीट्यूट तथा क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क इंटरनेशनल’ द्वारा प्रकाशित जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (Climate Change Performance Index-2023) के अनुसार भारत का स्थान 2 रैंक और ऊपर बढ़ गया है और अब वह 8वें स्थान पर है।
उद्देश्यः जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय जलवायु राजनीति में पारदर्शिता बढ़ाने के साथ ही उसे जलवायु संरक्षण प्रयासों एवं अलग-अलग देशों द्वारा की गई प्रगति की तुलना करने में सक्षम बनाना है।
जलवायु सरंक्षण प्रदर्शन सूचकांक का मूल्यांकन
इसका मूल्यांकन 14 संकेतकों के साथ चार श्रेणियों में किया जाता है।