बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

शुरुआतः वर्ष 2015 में

स्थानः हरियाणा के पानीपत जिले से।

उद्देश्यः घटते हुए बाल लिंगानुपात और जीवन चक्र की निरंतरता पर महिलाओं के सशत्तिफ़करण से संबंधित मुद्दों को संबोधित करना।

योजना का संचालनः महिला और बाल विकास मंत्रलय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रलय तथा शिक्षा मंत्रलय द्वारा संचालित किया जा रहा है।

बचपन बचाओ आंदोलन

  • इसकी शुरुआत नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा वर्ष 1980 में की गई थी।
  • मिशनः बच्चों को बाल सुलभ समाज प्रदान करने के लिये रोकथाम, प्रत्यक्ष हस्तक्षेप, सामूहिक प्रयास और कानूनी कार्रवाई के माध्यम से बच्चों को दासता से मुत्तफ़ कराना, उन्हें पुनः स्थापित करना, शिक्षित करना है।