​ओबीसी/डीएनटी/ईबीसी के कौशल विकास के लिए सहायता

उद्देश्यः लक्ष्य-समूह अर्थात् ओबीसी/ डीएनटी/ईबीसी आदि की शैक्षणिक और सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए स्वैच्छिक क्षेत्र और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त तथा विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) को शामिल करना है।