जीरो हंगर कार्यक्रम

16 अक्टूबर, 2017 को विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, ओडिशा के कोरपुट और महाराष्ट्र के थाने में कृषि में हस्तक्षेप के माध्यम से भारत के महत्वाकांक्षी जीरो हंगर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

  • यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, एम. एस. स्वामिनाथन रिसर्च फाउंडेशन और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद के सहयोग से आरंभ किया गया।
  • इसके माध्यम से भूख और कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण विकसित करने हेतु कृषि, स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान केंद्रीत किया गया।