राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से वर्ष 2014 से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

लक्ष्यः इस कार्यक्रम का लक्ष्य बच्चों की मुख्य बीमारियों का शीघ्र पता लगाना और उनका निदान करना है। इन बीमारियों में जन्मजात विकृतियां, बाल रोग, कुपोषण जनित रोगों का शीघ्र पता लगाना और उसका निदान शामिल है।

  • इस कार्यक्रम का विस्तार करके इसमें जन्म से लेकर 18 वर्ष तक की उम्र के सभी बच्चों को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य सरकारी और सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक में पंजीकृत बच्चों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी झुग्गी बस्तियों में रहने वाले सभी बच्चों को शामिल करना है।