विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट- 2020

मार्च, 2021 में स्विट्जरलैंड के एक संगठन आईक्यू एयर (IQ Air) द्वारा तैयार की गई विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट (World Air Quality Report) जारी की गई। यह रिपोर्ट विश्व के 106 देशों के पार्टिकुलेट मैटर 2.5 (PM 2.5) प्रदूषण के आंकड़ों पर आधारित है।