वयो नमन कार्यक्रम

1 अक्टूबर, 2021 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने वयो नमन कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (1 अक्टूबर) के अवसर पर किया।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ: वृद्धजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (14567) जारी किया गया।

  • वृद्धजनों की देखभाल के क्षेत्र में उद्यमियों को प्रोत्साहन करने हेतु सीनियर केयर एजिंग केयर ग्रोथ इंजन पोर्टल की शुरुआत की।
  • वरिष्ठ नागरिकों को निजी क्षेत्र में नौकरी प्रदाताओं से जोड़ने हेतु सक्षम वरिष्ठ नागरिक को आत्म-सम्मान के साथ पुनः रोजगार प्रदान करने के लिए SACRED पोर्टल की शुरुआत की गई।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना

देश के वरिष्ठ नागरिकों कल्याण तथा बेहतरी के लिए यह योजना भारत सरकार के एक दस्तावेज, विजन, मिशन तथा कार्य में निर्धारित की गई।

  • इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों की चार मुख्य जरूरतों यथा वित्तीय सुरक्षा, खाद्य, स्वास्थ्य देखभाल, मानव इंटरेक्शन/गरिमामय जीवन का ध्यान रखा गया है।
  • इसमें सुरक्षा/संरक्षण तथा वृद्धिजनों की सामान्य बेहतरी को भी शामिल किया गया है, जिसकी शुरूआत जागरूकता सृजन तथा समाज को संवेदनशील बनाने से की जाएगी।