वृद्धजनों के बेहतर जीवन को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जनवरी, 1999 में राष्ट्रीय वृद्धजन नीति की घोषणा की गई।
उद्देश्यः लोगों को अपनी और अपने जीवन साथी की वृद्धावस्था हेतु स्वयं व्यवस्था करने के लिए प्रोत्साहित करना।
वरिज्ष्ठ नागरिक कल्याण निधि 18 मार्च, 2016 को भारत के राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि नियमावली 2016 के नियम 3 के अनुसार एक वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि स्थापित की गई। उद्देश्यः वरिष्ठ नागरिकों की वित्तीय सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और वरिष्ठ नागरिकों का पोषण, वृद्ध विधवाओं के कल्याण को बढावा देने संबंधी योजनाएं, वरिष्ठ नागरिकों इत्यादि के लिए वृद्धाश्रम, अल्प प्रवास गृह तथा दिवा-देखभाल गृहों से संबंधित योजनाओं सहित राष्ट्रीय वृद्धजन नीति के अनुरूप वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को बढावा देना। |