संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)

UNEP का गठन यूनाइटेड नेशन्स जनरल एसेंबली द्वारा यूनाइटेड नेशन्स की स्टॉकहोम, स्वीडन में, उसी वर्ष मानव पर्यावरण के ऊपर हुई कान्फ्रेंस के परिणामस्वरूप हुआ। इसका मुख्यालय नैरोबी (केन्या) में है। UNEP का मुख्य मत है वैश्विक पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण नीति के विकास का संचालन करना तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय एवं सरकारों का ध्यान ज्वलंत मुद्दों की तरफ आकर्षित करना जिससे उन पर कार्य हो सके। इसकी गतिविधियां बहुत से मुद्दों को समेटती हैं, जिसमें वायुमंडल, समुद्री एवं स्थलीय या पारितंत्र शामिल हैं।

  • UNEP के कार्यों का क्रियान्वयन निम्न सात विभागों द्वारा किया जाता हैः
  • जल्द चेतावनी एवं उनका आकलन (Early warning and assessment)
  • पर्यावरणीय नीति क्रियान्वयन (Environmental policy implementation)
  • तकनीक, उद्योग एवं अर्थशास्त्र
  • क्षेत्रीय सहयोग
  • पर्यावरणीय कानून एवं सम्मेलन
  • वैश्विक पर्यावरण सुविधा सहयोग (Environmental law and convention)
  • संचार एवं जन सूचना