संयुक्त राष्ट्र का खाद्य एवं कृषि संगठन

यह यूनाइटेड नेशन्स की एक विशिष्ट एजेंसी है जो भुखमरी को मिटाने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की अगुआई करती है। यह विकासशील देशों तथा परिवर्तनशील देशों को कृषि को आधुनिक बनाने एवं इसकी प्रगति, मत्स्य पालन तथा वनरोपण के कार्यों, सभी के लिए खा/ सुरक्षा एवं सुपोषण सुनिश्चित करना आदि कार्यों में मदद करता है।

इसका लैटिन भाषा में आदर्श वाक्य है 'Fiat Panis' जिसका अंग्रेजी में अर्थ है "Let there be bread" अर्थात् हम हिंदी में कह सकते हैं कि ‘‘सभी को रोटी मिले’’ FAO का मुख्यालय रोम में है।