मई 2020 में दोनों देशों ने अंतर्देशीय जल पारगमन एवं व्यापार प्रोटोकॉल (Protocol on Inland Water Translt and Trade) के एक परिशिष्ट पर हस्ताक्षर किए। कोलकाता से चट्टोग्राम होते हुए अगरतला तक भारतीय माल के ट्रांसशिपमेंट को सुगम बनाने के लिए दो नए मार्गों और पांच मार्ग पत्तन (Port of call) को उसमें समाविष्ट किया गया।