भारत द्वारा फेनी नदी (Feni River) से 1-82 क्यूसेक पानी प्राप्त करने से संबंधित भारत-बांग्लादेश के मध्य हस्ताक्षरित समझौता किया गया, जिससे त्रिपुरा के सबरूम (Sabroom) शहर की पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान किया जा सकता है।
भारत और बांग्लादेश ने अगस्त 2019 में ढ़ाका में संयुक्त नदी आयोग (JRC) की सचिव-स्तरीय बैठक आयोजित की थी, जिसमें 7 नदियों- मनु, मुहुरी, खोवाई, गुमटी, धारला, दूधकुमार, और फेनी के लिए आंकड़े साझा करने तथा समझौते तैयार करने पर सहमति व्यक्त की गई थी।
फ़ेनी नदी
फेनी नदी, जो भारत-बांग्लादेश सीमा के एक हिस्से का निर्धारण करती है, का उद्गम दक्षिण त्रिपुरा जिले में होता है। भारत में सबरूम से होते हुए यह नदी बांग्लादेश में बहने के बाद बंगाल की खाड़ी में मिलती है।
नदी जल के बंटवारे को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद लंबे समय से चला आ रहा है तथा इसके पहले फेनी पर देशों के बीच कोई जल-साझाकरण समझौता नहीं हुआ था।
बांग्लादेश के निर्माण से पूर्व भारत और पाकिस्तान के बीच नई दिल्ली में वर्ष 1958 में पहली बार सचिव-स्तरीय बैठक के दौरान इस नदी के जल बंटवारे पर चर्चा शुरू की गई थी।