वित्तीय सहायता

भारत ने विगत एक दशक में बांग्लादेश को सड़कों, रेलवे, शिपिंग और बंदरगाहों सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवसंरचना विकास के लिए 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि के 3 लाइन ऑफ क्रेडिट्स प्रदान किए हैं।

  • लाइन ऑफ क्रेडिट्स के अतिरिक्त भारत सरकार बांग्लादेश को अगरतला-अखौरा रेल लिंक, अंतर्देशीय जलमार्गों का तलकर्षण (Dredging) और शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, संस्कृति, शहरी विकास आदि के क्षेत्रों में उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं जैसी विभिन्न अवसंरचना परियोजनाओं के लिए अनुदान सहायता भी प्रदान करती रही है।