अप्रैल, 2020 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2018 में वैश्विक सिंथेटिक बायोलॉजी बाजार का मूल्य 6-09 बिलियन डॉलर था जिसके 2022 तक 19.58 बिलियन डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है। सिंथेटिक बायोलॉजी बाजार में सिंथेटिक कंपाउंड, टेक्नोलॉजी और संबंधित सेवाएं शामिल हैं।
सिंथेटिक बायोलॉजी
सिंथेटिक (synthetic biology-SynBio) जीव विज्ञान की एक शाखा है जिसमें इंजीनियरिंग के सिद्धांतों के अनुप्रयोग द्वारा जीवों को रिडिजाइन (redesign) किया जाता है।