विश्व में खाद्य सुरक्षा और पोषण की स्थिति रिपोर्ट, 2021

खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने ‘विश्व में खाद्य सुरक्षा और पोषण की स्थिति रिपोर्ट, 2021, नामक शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की।

रिपोर्ट के बारे में: यह संयुक्त रूप से खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO), अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (IAFD), संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ/UNICEF), विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तैयार की गई है।

  • यह रिपोर्ट वर्ष 2020 के लिए खाद्य असुरक्षा और कुपोषण का प्रथम वैश्विक मूल्यांकन प्रस्तुत करती है।
  • साथ ही, वैश्विक खाद्य सुरक्षा और पोषण की स्थिति पर सभी का ध्यानाकर्षण करने हेतु इस पर गहन चिंतन की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

रिपोर्ट से संबंधित प्रमुख निष्कर्ष

मापदंड

निष्कर्ष

वर्ष 2020 में भुखमरी से पीड़ित लोग

  • अनुमानित 720 मिलियन से 811 मिलियन तक लोग भुखमरी से पीड़ित थे।
  • वर्ष 2019 की तुलना में लगभग 118 मिलियन अधिक लोग भुखमरी से पीड़ित थे।

कुपोषण की व्यापकता

  • विश्व वर्ष 2030 तक किसी भी पोषण संकेतक के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर नहीं है।
  • वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक वस्तुतः स्थिति अपरिवर्तित रही है।
  • वर्ष 2019 और वर्ष 2020 के मध्य यह 8.4 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 9.9 प्रतिशत हो गई है।
  • वर्ष 2016 में 13.1 प्रतिशत वयस्क मोटापे से पीड़ित थे।

वैश्विक स्तर पर मध्यम या गंभीर

  • यह वर्ष 2014 में 22.6 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2019 में बढ़कर 26.6 प्रतिशत हो गयी थी।
  • वर्ष 2020 में पुरुषों की तुलना में यह महिलाओं में 10 प्रतिशत अधिक थी।
  • वर्ष 2020 में विश्व में तीन में से एक व्यक्ति के पास पर्याप्त भोजन उपलब्ध नहीं था।

बाल कुपोषण

  • ठिगनापन (Stunting): पांच वर्ष से कम आयु के 22.0 प्रतिशत बच्चे ठिगनेपन से पीड़ित हैं।
  • दुबलापन (Wasting): पांच वर्ष से कम आयु के 6.7 प्रतिशत बच्चे दुबलेपन से पीड़ित हैं।
  • अधिक वजन (Overweight)रू पांच वर्ष से कम आयु के 5.7 प्रतिशत बच्चे अधिक वजन के हैं।

कुपोषण की व्यापकता

  • वर्ष 2018-20 के दौरान कुपोषण की दर 15.3% (2004-06 के दौरान 21.6%) थी।
  • वयस्क मोटापा (Adult obesity): वर्ष 2016 में 3.9%।

बाल कुपोषण

  • ठिगनापनः भारत में पांच वर्ष से कम आयु के 30.9% बच्चे ठिगनेपन से पीड़ित हैं।
  • दुबलापनः पांच वर्ष से कम आयु के 17.3% बच्चे दुबलेपन से पीड़ित हैं।
  • अधिक वजनः पांच वर्ष से कम आयु के 1.9% बच्चे अधिक वजन के हैं।