वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021

अक्टूबर 2021 में लंदन स्थित इकोनॉमिस्ट इम्पैक्ट (Economist Impact) नामक संस्था द्वारा ‘वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक (Global Food Security Index), 2021’ जारी किया गया।

  • 113 देशों के GFS सूचकांक, 2021 में भारत 71वें स्थान पर है, जिसका कुल स्कोर 57.2 अंक है।
  • जारी करने वाली संस्थाः यह लंदन स्थित इकोनॉमिस्ट इम्पैक्ट द्वारा जारी किया जाता है और यह कोर्टेवा एग्रीसाइंस द्वारा प्रायोजित है।
  • GFS सूचकांक 113 देशों में खाद्य सुरक्ष के अंतर्निहित चालकों को मापता है, जो निम्नलिखित कारकों पर आधारित होते हैं:
    • खरीद क्षमता (affordability)
    • उपलब्धता (availability)
    • गुणवत्ता एवं सुरक्षा (quality and safety)
    • प्राकृतिक संसाधन और लचीलापन (natural resources and resilience)
  • यह आय और आर्थिक असमानता सहित 58 विशिष्ट खाद्य सुरक्षा संकेतकों पर विचार करता है, जो प्रणाणी के भीतर व्याप्त कमियों और वर्ष 2030 तक संयुक्त राष्ट्र के SDG, भूखशून्यता (Zero Hunger) की दिशा में प्रगति में तेजी लाने के लिए आवश्यक कार्यों पर ध्यान आकृष्ट करते हैं।

मुख्य विशेषताएं: भारत ने पाकिस्तान (75वें स्थान), श्रीलंका (77वें स्थान), नेपाल (79वें स्थान) और बांग्लादेश (84वें स्थान) से बेहतर प्रदर्शन किया है।

  • हालांकि, भारत खाद्य सामग्री खरीदने की क्षमता के मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका से पीछे है।
  • भारत का स्कोर वर्ष 2021 में केवल 2.7 अंक बढ़कर 57.2 हुआ है। वर्ष 2012 में यह स्कोर 54.5 था।
  • आयरलैंड सूचकांक में शीर्ष पर रहा।

नोटः यह सूचकांक कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्ट हंगर हिल्फ द्वारा जारी वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 से भिन्न है, जिसमें भारत 116 देशों में 101वें स्थान पर है।