अक्टूबर 2021 में लंदन स्थित इकोनॉमिस्ट इम्पैक्ट (Economist Impact) नामक संस्था द्वारा ‘वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक (Global Food Security Index), 2021’ जारी किया गया।
मुख्य विशेषताएं: भारत ने पाकिस्तान (75वें स्थान), श्रीलंका (77वें स्थान), नेपाल (79वें स्थान) और बांग्लादेश (84वें स्थान) से बेहतर प्रदर्शन किया है।
नोटः यह सूचकांक कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्ट हंगर हिल्फ द्वारा जारी वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 से भिन्न है, जिसमें भारत 116 देशों में 101वें स्थान पर है। |