समर्थ उद्योग भारत 4.0 प्लेटफ़ॉर्म

सेंट्रल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी इंस्टीटड्ढूट’ (CMTI) बेगलुरू ने समर्थ उद्योग भारत 4.0 प्लेटफॉर्म के तहत ‘आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिये समर्थ उद्योग केंद्रों से विशेषज्ञ वार्ता हेतु एक वेबिनार का आयोजन किया।

इसका उद्देश्य स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास और स्मार्ट विनिर्माण एवं उद्योग 4.0 के क्षेत्र में सहयोग के तरीकों पर समर्थ उद्योग केंद्रों के विशेषज्ञों से वार्ता करना था।

  • प्रौद्योगिकी विकास एवं बुनियादी ढांचे के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिये वर्ष 2014 में ‘भारतीय पूंजीगत उत्पाद क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा में वृद्धि’ योजना को अधिसूचित किया गया था।
  • CMTI ने तीव्रता से बढ़ते भारतीय विनिर्माण उद्योग के लिये ‘उद्योग 4.0’ और ‘स्मार्ट विनिर्माण प्रथाओं’ को अपनाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने तथा उनका समर्थन करने के लिये एक ‘सामान्य इंजीनियरिंग सुविधा केंद्र’ (CEFC) के रूप में ‘स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग डेमो एंड डेवलपमेंट सेल’ (SMDDC) की स्थापना की है।
उद्योग 4.0: यह चौथी औद्योगिक क्रांति को संदर्भित करता है, जो कि विनिर्माण क्षेत्र में साइबर-भौतिक परिवर्तनों से संबद्ध है। इसे प्रायः ‘साइबर-भौतिक प्रणालियों, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड कंप्यूटिंग तथा कॉग्निटिव कंप्यूटिंग और स्मार्ट फैक्ट्री बनाने सहित विनिर्माण प्रौद्योगिकियों में स्वचालन एवं डेटा विनिमय की वर्तमान प्रवृत्ति के लिये प्रयोग किया जाता है।