सेंट्रल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी इंस्टीटड्ढूट’ (CMTI) बेगलुरू ने समर्थ उद्योग भारत 4.0 प्लेटफॉर्म के तहत ‘आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिये समर्थ उद्योग केंद्रों से विशेषज्ञ वार्ता हेतु एक वेबिनार का आयोजन किया।
इसका उद्देश्य स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास और स्मार्ट विनिर्माण एवं उद्योग 4.0 के क्षेत्र में सहयोग के तरीकों पर समर्थ उद्योग केंद्रों के विशेषज्ञों से वार्ता करना था।