वर्ष 2019 में संपन्न हुए 17वीं लोकसभा चुनाव में भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) की भूमिका विभिन्न कार्यों के कारण विवाद का विषय बना रहा; क्योंकि कांस्टीट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप (सेवानिवृत्त सिविल सेवकों का एक समूह) द्वारा राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा गया था, जिसमें निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता और सत्तारूढ़ दल द्वारा आदर्श आचार संहिता (MCC) का किया जा रहा अनुपालन पर संदेह व्यक्त किया गया था।