अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री ने वाराणसी से पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन की शुरुआत की, जिसकी घोषणा 2021-22 के बजट में की गई थी। यह देश की सबसे बड़ी अिखल भारतीय स्वास्थ्य अवसंरचना योजना है।
मिशन का उद्देश्यः उभरते सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों पर ध्यान देने के लिए भारत की क्षमता को प्रोत्साहन प्रदान करना है, जो भारत के स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में एक आदर्श बदलाव लाएगा तथा इसे और अधिक मजबूत बनाएगा।
मिशन की विशेषताएँ: यह 10 ‘उच्च फोकस’ वाले राज्यों में 17,788 ग्रामीण स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को सहायता प्रदान करेगा और देश भर में 11,024 शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र स्थापित करेगा।