आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

27 सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ का शुभारंभ किया, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2020 को लाल किले की प्राचीर से की थी।

  • यह मिशन एक आसान और बाधारहित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करेगा, जो डिजिटल स्वास्थ्य इकोसिस्टम के अंतर्गत स्वास्थ्य से जुड़े अन्य पोर्टल के परस्पर संचालन को भी सक्षम बनाएगा।
  • इसका उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को अस्पतालों, बीमा कंपनियों और आवश्यकता पड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुंचने में सहायता करने के लिये डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिाकरण (NHA)

जनवरी 2019 में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मौजूदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के रूप में पुनर्गठित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की।

  • इस प्राधिकरण को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बेहतर कार्यान्वयन के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से संबद्ध कार्यालय बना दिया गया है।
  • इसकी गठन के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की भूमिका संसदीय मामलों में NHA के लिए एक नोडल मंत्रालय के रूप में कार्य करने तक सीमित रहेगी।

बहु-स्तरीय निर्णयन संरचनाः इसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा किया जाएगा।

  • इसके सदस्य में नीति आयोग के CEO और NHA के CEO होंगे।
  • इसमें चक्रीय आधार पर राज्यों का भी प्रतिनिधित्व किया जाएगा।
  • बोर्ड तीन महीने में कम से कम एक बार बैठक करेगा।
  • मिशन की विशेषताः स्वास्थ्य आईडी प्रत्येक नागरिक को प्रदान किया जाएगा जो उनके स्वास्थ्य खाते के रूप में भी कार्य करेगा। इसमें प्रत्येक परीक्षण, बीमारी, डॉक्टर से अपॉइंटमेंट, ली गई दवाओं और निदान का विवरण होगा।
  • स्वास्थ्य आईडी निःशुल्क व स्वैच्छिक है, जो स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण करने में मदद करेगा और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बेहतर नियोजन, बजट और कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेगा।
  • कार्यक्रम के अन्य प्रमुख घटकों- हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री (HFR) और हेल्थकेयर फैसिलिटीज रजिस्ट्री (भ्थ्त्) को निर्मित किया गया है, जिससे मेडिकल प्रोफेशनल्स और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तक आसान इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस की अनुमति मिलती है।
  • इसका क्रियान्वयन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority- NHA) द्वारा किया जाएगा।