एनएसआईसी की स्थापना 1955 में हुई थी, इसके प्रमुख अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक होते हैं और इसका प्रबंधन निदेशक मंडल द्वारा किया जाता है। निगम का मुख्य कार्य आम तौर पर वाणिज्यिक आधार पर, देश में सूक्ष्म और लघु उद्यमों के विकास को बढ़ावा देना, सहायता करना और पोषित करना है।