राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम संस्थान

राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम संस्थान, (निम्समे) मूलतः तत्कालीन उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन 1960 में नई दिल्ली में केन्द्रीय औद्योगिक विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (सीआईईटीआई) के रूप में स्थापित किया गया था। यह संस्थान, लघु उद्योग विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (एसआईईटी) के नाम से एक पंजीकृत सोसाइटी के रूप में 1962 में हैदराबाद में स्थानांतरित किया गया था। निम्समे का मुख्य उद्देश्य, प्रशिक्षकों का प्रशिक्षक बनना था।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग

  • इसकी स्थापना खादी और ग्रामोद्योग आयोग अधिनियम, 1956 के तहत की गयी है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए खादी और ग्रामोद्योगों के संवर्धन और विकास कार्य में लगा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है। आयोग के एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होते हैं और 10 अंशकालिक सदस्य होते हैं।